Raisen News: रायसेन में मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड (Madhya Pradesh Road Development Corporation) का टोल प्लाजा विवादों का अड्डा बन गया है. आज दोपहर कमर्शियल वाहन मालिकों ने कांग्रेस और बीजेपी नेताओं संग टोल टैक्स नहीं देने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन के दौरान कुछ नेता जोश में आ गए और उन्होंने करीब एक घंटे तक चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना मिलने पाकर रायसेन एसडीएम एलके खरे मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से चक्का जाम खोलने को कहा.
टोल प्लाजाकांग्रेस-बीजेपी नेताओं का चक्का जाम
प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. जाम में फंसे मुसाफिरों की परेशानी साफ नजर आ रही थी. टोल प्लाजा की महिला कर्मचारियों ने उपद्रव की आशंका से खुद को दफ्तर में बंद कर लिया. प्रदर्शनकारी कमर्शियल वाहन मालिक टोल टैक्स नहीं देने की मांग पर अड़े थे. अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों में काफी देर तक तू-तू मैं मैं होती रही. हद तब हो गई जब एसडीएम और बीजेपी नेता कमरे में बंद महिला कर्मचारियों से बदसलूकी करते नजर आए.
महिला कर्मचारियों को धमकी का वीडियो वायरल
उन्होंने महिला कर्मचारियों को काम छोड़कर चले जाने की धमकी दी. उन्होंने कहा बदतमीजी और तोड़फोड़ होने पर चली जाएंगी. एसडीएम और पूर्व जनपद अध्यक्ष एस मुनियन की टोल प्लाजा पर तैनात महिला कर्मचारियों को खुलेआम धमकी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि स्थानीय बीजेपी नेताओं की दबंगई आये दिन सामने आ रही है. सत्ता की हनक में बीजेपी नेता भूल जाते हैं कि टोल टैक्स की राशि सरकार के खाते में जाती है. टोल कर्मियों से मारपीट तो कभी टोल प्लाजा पर चक्का जाम आए दिन का मामूल बन गया है. इसका खामियाजा आम राहगीरों को उठाना पड़ रहा है.
+91 120 4319808|9470846577
स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.